निवेश

SBI, PNB, BOB के 1 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे कुछ नियम : क्या फायदा होगा या नुकसान जानिए नए नियम

Paliwalwani
SBI, PNB, BOB  के 1 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे कुछ नियम : क्या फायदा होगा या नुकसान जानिए नए नियम
SBI, PNB, BOB के 1 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे कुछ नियम : क्या फायदा होगा या नुकसान जानिए नए नियम

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) के ग्राहकों के लिए यह जरूरी खबर है. जहां बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट संबंधित नियम बदलने वाले हैं. वहीं, एसबीआई और पीएनबी के ग्राहकों के लिए पैसों के लेनदेन संबंधित बदलाव होंगे.

जानकारी के मुताबिक आगामी 1 फरवरी 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक क्लीयरेंस (cheque clearance rule) से जुड़े नियम में बदलाव होने वाला है. बैंक ने बतयाया कि 1 फरवरी 2022 से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा. अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस भी किया जा सकता है. साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से अपील की है-हमारा सुझाव है कि आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे (Positive pay system) की सुविधा का लाभ लें. वही दुरी ओर अगर एसबीआई ग्राहकों को पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है. एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS Transaction) में एक नया स्लैब जोड़ा है, जिसमे 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का शुल्क 20 रुपये प्लस GST लगेगा.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अगले महीने से एक अहम नियम बदलने जा रहा है. PNB के मुताबिक 1 फरवरी 2022 से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है या फिर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे. अभी तक इन दोनों के लिए 100 रुपए चार्ज किये जाते थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News