निवेश
Wipro और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट : एक्सपर्ट ने कही ये बात
Paliwalwaniरूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Shares) और विप्रो (Wipro Share) के शेयर भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। NSE में विप्रो के शेयर आज 411.80 रुपये पर आ गया। इस स्टाॅक का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 402.05 रुपये है। वहीं, टेक महिंद्रा के शेयर 983 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं। जो कि 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर से सिर्फ 40 रुपये अधिक है।
शेयर बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार टेक महिन्द्रा और विप्रो के शेयरों में आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है। स्वास्तिक इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के अनुसार, 'टेक महिन्द्रा और विप्रो के शेयर 52 सप्ताह के अपने न्यूनतम स्तर के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। टेक महिंद्रा के शेयर 950 रुपये से 900 रुपये तक डिमांड जोन में हैं। वहीं, विप्रो विप्रो का साइकोलाॅजिकल सपोर्ट 400 से 380 रुपये बीच का है। लाॅन्ग टर्म में ये आईटी स्टाॅक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ऐसे में इन पर दांव लगाने का सुनहरा मौका आया है। शाॅर्ट टर्म में इनको लेकर रिस्क बना हुआ है।'
स्टाॅक मार्केट के पोजीशनल निवेशक अमेरिकी बाजार की गिरावट नजर बताए हुए हैं। च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाडिया कहते हैं, 'विप्रो और टेक महिन्द्रा के शेयर आकर्षक दाम पर उपलब्ध हैं। लेकिन अमेरिकी बाजार की धीमी रफ्तार को लेकर चल चर्चाओं की वजह से मीडियम टर्म के लिए दुनिया भर के मार्केट पर बहुत दबाव है। गिरावट में खरीदारी वाली स्ट्रेटजी के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)