निवेश
Share Market Update : शेयर मार्केट में आया भूचाल, 1000 अंक तक गिरा सेंसेक्स, पहले से मिल रहे थे नुकसान के संकेत, कंपनियों का हुआ बुरा हाल
Paliwalwaniइस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बुरा साबित हुआ. घरेलू शेयर बाजार ने न सिर्फ 3 दिनों की तेजी खो दी, बल्कि सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट में से एक की चपेट में आ गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक तक नीचे आ गया. निफ्टी (Nifty) का भी बुरा हाल रहा. आईटी कंपनियों के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली.
पहले से मिल रहे थे नुकसान के संकेत
SGX Nifty की करीब 1 फीसदी की गिरावट से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज घरेलू बाजार नुकसान में रह सकते हैं. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 480 अंक गिरा हुआ था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 636 अंक से ज्यादा गिरकर 58,300 अंक से नीचे आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 17,400 अंक के पास आ गया.
कुछ ही देर के कारोबार में भारी घाटा
थोड़ी ही देर में बाजार और नुकसान में चला गया. कुछ ही मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर चुका था. हालांकि फिर इसने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन बड़ी गिरावट बनी रही. सुबह 09:30 बजे सेंसेक्स करीब 690 अंक (1.15 फीसदी से ज्यादा) गिरा हुआ था. निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 17,400 अंक के स्तर से नीचे आ चुका था. दिन के 10:20 बजे तक सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 58 हजार से नीचे आ चुका था. निफ्टी करीब 1.50 फीसदी गिरकर 17,350 अंक से नीचे आ चुका था.
इतने नुकसान में बंद हुआ बाजार
बाद में दिन के कारोबार के दौरान बाजार ने कुछ रिकवरी की, लेकिन पूरे दिन बिकवाली का दबाव साफ बना रहा. जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ.
आईटी कंपनियों को इतना नुकसान
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली तीनों कंपनियां आईटी सेक्टर की रहीं. टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 2.94 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद इंफोसिस को 2.71 फीसदी और एचसीएल टेक को 2.31 फीसदी का घाटा हुआ. टीसीएस और विप्रो के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महज 5 कंपनियां फायदे में रह पाईं. इन कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी शामिल रहीं.
नहीं खत्म हो रहे Zomato के बुरे दिन
हाल ही में शेयर मार्केट में उतरी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का बुरा हाल जारी है. दिसंबर तिमाही में भले ही कंपनी का घाटा काफी कम हो गया, लेकिन इन्वेस्टर्स अभी भी इस स्टॉक पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी को महज 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि इसका कारण Fitso में हिस्सेदारी बेचने से मिले 315.8 करोड़ रुपये हैं. रिजल्ट आने के बाद शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुला, लोग यह स्टॉक बेचने लग गए. इसके कारण बीएसई पर यह स्टॉक एक समय 9 फीसदी से ज्यादा गिरकर 85.85 रुपये पर आ गया.
बाजार को सता रहा इस बात का डर
इससे पहले गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 460.06 अंक (0.79 फीसदी) चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 142.05 अंक (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,605.85 अंक पर बंद हुआ था. अमेरिका में पिछले साल महंगाई 40 साल के हाई पर पहुंच गई थी. इसकी जानकारी सामने आने के बाद यह आशंका ठोस हो गई है कि फेडरल रिजर्व जल्दी ही ब्याज दर बढ़ा सकता है. इसके बाद इन्वेस्टर भारी बिकवाली कर रहे हैं.