निवेश

share market : सेंसेक्‍स के सभी शेयर हरे न‍िशान पर बंद, संपत्‍त‍ि में लाख करोड़ से ज्‍यादा का उछाल

paliwalwani
share market : सेंसेक्‍स के सभी शेयर हरे न‍िशान पर बंद, संपत्‍त‍ि में लाख करोड़ से ज्‍यादा का उछाल
share market : सेंसेक्‍स के सभी शेयर हरे न‍िशान पर बंद, संपत्‍त‍ि में लाख करोड़ से ज्‍यादा का उछाल

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले राहत के संकेत और द‍िनभर ल‍िवाली के कारण शेयर बाजार आज र‍िकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स 1500 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं न‍िफ्टी चढ़कर 16 हजार के पार चला गया. शेयर बाजार में आज अध‍िकतर शेयर में ल‍िवाली देखी गई. सुबह के समय बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार द‍िनभर हरे न‍िशान पर बना रहा. बाजार में प‍िछले तीन महीने की यह सबसे बड़ी तेजी है. 

न‍िफ्टी में 400 अंक से ज्‍यादा की तेजी

कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1534.16 अंक की बढ़त के साथ 54,326.39 अंक के स्‍तर पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं 50 अंक वाल न‍िफ्टी 456.75 (2.89%) अंक की तेजी के साथ 16,266.15 के स्‍तर पर पहुंच गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डी, र‍िलायंस, अडानी पोर्टस, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील और टाटा मोटर्स रहे. वहीं श्री सीमेंट और यूपीएल के शेयर में ग‍िरावट देखी गई. डॉ रेड्डी के शेयर में र‍िकॉर्ड 7.60 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई.

संपत्‍त‍ि में लाख करोड़ से ज्‍यादा का उछाल 

हफ्ते के अंत‍िम कारोबारी द‍िन शेयर बाजार की तेजी में मीड‍िया, र‍ियल्‍टी, हेल्‍थकेयर, मेटल और फॉर्मा शेयर का बड़ा योगदान रहा. शुक्रवार को बाजार में आई र‍िकॉर्ड तेजी से न‍िवेशकों की संपत्‍त‍ि में 5 लाख करोड़ से ज्‍यादा का उछाल आया है. जानकारों का कहना है क‍ि प‍िछले दो सप्‍ताह से बाजार में चल रही ग‍िरावट के बाद इस हफ्ते बाजार तेजी आई है.

सेंसेक्‍स के सभी शेयर हरे न‍िशान पर बंद

इस दौरान शेयर में करीब 2.9 प्रत‍िशत की तेजी आई. जानकारों का कहना है व‍िदेशी न‍िवेशकों का सेंटीमेंट अभी कमजोर बना हुआ है. अभी बाजार से न‍िकासी का दौर चल रहा है. शेयर बाजार पर अभी भी लगातार बढ़ रही महंगाई का असर है. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयर हरे न‍िशान के साथ बंद हुए. आज द‍िनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार हरे न‍िशार के साथ कारोबार करते देखा गया. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सुबह में सेंसेक्‍स की ओपन‍िंग 53,513.97 अंक पर और न‍िफ्टी 16,043.80 प्‍वाइंट पर खुला था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News