निवेश
Share : भारी गिरावट के बीच खरीदारी का शानदार मौका, इस दमदार शेयर में लगा सकते है पैसा!
Paliwalwaniहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट है. सेंसेक्स करीब 900 अंक टूटा हुआ है और निफ्टी भी 17400 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. बाजार में बढ़ी गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से एक दमदार शेयर ढूंढ निकाला है. मार्केट एक्सपर्ट ने Kennametal India को चुना है और यहां शॉर्ट टर्म में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Kennametal India में करें खरीदारी
एक्सपर्ट के मुताबिक ये खरीदारी के लिए सॉलिड स्टॉक है और हाल ही में कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. ये शेयर वैल्युएशन्स के लिहाज से भी महंगा नहीं है. कंपनी का टीटीएम बेसिस पर 101 करोड़ रुपए का मुनाफा है.
Kennametal India - Buy
CMP - 1919
Target - 2190/2250
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये एक जीरो डेट कंपनी है. ये शेयर 2038 रुपए के हाई लेवल को छुकर अब करेक्ट होकर 1919 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. शॉर्ट टर्म में पैसा लगाने के लिए एक्सपर्ट ने इस शेयर को चुना है.