निवेश

Retirement Plan : EPF से रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं 2.79 करोड़ रुपए, जानिए कितना करना होगा निवेश

Paliwalwani
Retirement Plan : EPF से रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं 2.79 करोड़ रुपए, जानिए कितना करना होगा निवेश
Retirement Plan : EPF से रिटायरमेंट पर मिल सकते हैं 2.79 करोड़ रुपए, जानिए कितना करना होगा निवेश

रिटायरमेंट के लिए लोग अलग- अलग जगहों पर निवेश करते हैं। लेकिन अगर आप अलग से निवेश नहीं करना चाहते हैं तो ईपीएफ आपके काम आ सकता है। कर्मचारी भविष्‍य निधि कर्मचारियों को एक मौका देती है कि अगर वे ईपीएफ में अपनी सैलरी का कुछ हिस्‍सा निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के वक्‍त आपको एक अच्‍छा मुनाफा मिल सकता है। जानकारों के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 20,000 और 24% (12% इम्प्लॉई+ 12% इम्पलॉयर) EPF 25 वर्ष की उम्र से निवेश करते हैं तो 4800 रुपए हर महीने निवेश होगा। अगर 25 साल से लगातार निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट पर आपको 2.79 करोड़ का फंड मिल सकता है।

यहां समझें कैसे तैयार होगा रिटायरमेंट फंड
ईपीएफ में निवेश के दौरान आपको 8.5% का ब्‍याज दर दिया जाता है। अगर आप सात फीसद सैलरी हाइक के हिसाब से मानकार चलते हैं तो 25 साल के उम्र से निवेश कुछ इस प्रकार हो सकता है।

अगर निवेश शुरू करने की उम्र 25 वर्ष पर बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है तो आपको रिटायरमेंट के वक्‍त 2.79 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। इसी प्रकार 30 साल की उम्र में सैलरी 28,051 रुपये किया जाता है तो रिटायमेंट के समय 2.30 मिलेगा। 35 साल के उम्र में सैलरी 39,343 रुपये है तो रिटायमेंट के वक्‍त 1.85 करोड़ रुपये मिलेंगे। 40 साल की उम्र से अगर आप निवेश करना शुरू करते हैं तो 55,181 रुपये बेसिक सैलरी पर आपको 1.42 रुपये मिलेंगे। 45 वर्ष की उम्र में बेसिक सैलरी 77,394 रुपये हैं तो आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं 50 वर्ष की उम्र में बेसिक सैलरी 1,08,549 रुपये हैं तो आपको 66.44 लाख रिटायमेंट के वक्त मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • जब तक की कोई आपात स्थिति न हो तब तक EPF से पैसे न निकालें। अगर आप बीच में पैसा निकाल लेते हैं तो आपको यह लाभ पूरी नहीं मिल सकती है।
  • बार बार पैसे निकालने से बुढ़ापे की बचत होती रहेगी।
  • कुछ हजार का विड्रॉल करने से रिटायरमेंट के फंड पर लाखों का डेंट पड़ता है।
  • अगर 30 साल की उम्र में आप PF अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में 11.55 लाख रुपए रिटायरमेंट फंड से कम हो जाएंगे।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News