निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों जबरदस्त उछाल : देश के सबसे दौलतमंद शख्स मुकेश अंबानी
paliwalwani.comदिल्ली. देश के सबसे दौलतमंद शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का रुतबा इन दिनों और बढ़ गया है. पिछले कुछ समय से अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसमें हुई 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति भी बढ़ गई है. इसका फायदा उन्हें दुनिया के अमीर शख्सों की सूची में एक पायदान ऊपर पहुंचने में भी मिला.
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अंबानी 83.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब वे 13 वें नंबर से बढ़कर 12 वें पायदान पर पहुंच गए हैं. शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को लाल निशान में 60 हजार से नीचे बंद हुआ. जिसके चलते आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी रही साथ ही यह करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 2548.05 रुपये पर बंद हुआ.
बता दें कि, इसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की निजी संपदा (Networth) भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि, मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर संपत्ति वाले अरबपतियों की सूची में शामिल होने के अब बेहद करीब हैं. ज्ञात हो कि मुकेश अंबानी फिलहाल दुनिया के 10 वें सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं कोविड लॉकडाउन के दौरान अंबानी के नेतृत्व में जियो की हिस्सेदारी फेसबुक, गूगल जैसे विदेशी निवेशकों को बेचकर कंपनी ने करीब 1.48 लाख करोड़ रुपये (20 अरब डॉलर) की पूंजी जुटाई है. साल 2020 में बनाया था रिकॉर्ड
रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी 16 सितंबर 2020 को देखने को मिली थी. उस दौरान स्टॉक ने 2,369 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था. तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया था. इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़कर 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी. जिसके चलते वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में शेयरों में आई गिरावट के चलते वह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए थे. मगर इस वक्त दोबारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी उनके लिए एक बेहतर संकेत है.