निवेश

शेयर बाजार पर दबाव : सेंसेक्स 760 अंक से ज्यादा टूटा

Paliwalwani
शेयर बाजार पर दबाव : सेंसेक्स 760 अंक से ज्यादा टूटा
शेयर बाजार पर दबाव : सेंसेक्स 760 अंक से ज्यादा टूटा

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 762 अंक टूटकर 55,096 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 221 अंक की गिरावट के साथ 16,437 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

यूक्रेन पर हमले (Ukraine crisis) का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ दिख रहा है. आज शेयर बाजार (Share market updates) गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. आज सुबह सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट के साथ 55329 पर और निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के साथ 16481 के स्तर पर खुला. सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स 933 अंकों की गिरावट के साथ 54925 के स्तर पर और निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 16433 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस समय सेंसेक्स के टॉप-30 में 27 शेयर गिरावट के साथ और तीन शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. पावरग्रिड, टाटा स्टील और सनफार्मा में तेजी है. एशियन पेंट्र, डॉ रेड्डी और एचडीएफीस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी दबाव जारी रहेगा. 16800-17065 पर मजबूत रेसिसटेंस है. इस जोन में बिकवाली का दबाव बढ़ जाता है. जब तक निफ्टी 16550 के ऊपर मजबूती से बंद नहीं होता है, दबाव की स्थिति बनी रहेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News