निवेश
PM Shram Yogi Maandhan Yojana : इस सरकारी स्कीम से रोज ₹2 रुपये जमा करके पाएं ₹ 36,000 रुपये
Paliwalwaniसाल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana-PMSYM) की शुरुआत की थी। PMSYM एक सरकारी योजना है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सोशल सिक्योरिटी के लिए है। इस स्कीम की मदद से देशभर के मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपये पेंशन (Rs.3000 monthly pension) दी जाती है। तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से–
हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत देश के 42 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना में 18 से 40 साल के मजदूर अप्लाई कर सकते हैं, इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे। 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3,000 यानी सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मानधन योजना की पात्रता-
- उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- टैक्स पेयर्स इस योजना में निवेश नहीं कर सकते।
- EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए।
- आवदेक के पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
- इसके दायरे में रेहड़ी-पटरी वाले, हेड लोडर, ईंट भट्ठा, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वालों के अलावा ग्रामीण भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक आदि आते हैं।
जानें कैसे करें आवेदन?
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना maandhan.in/shramyogi पर लाॅगइन करें।
- होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
- अब आपको आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें।
- इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कराएं।