निवेश

OYO IPO : जल्द आएगा OYO का IPO, BSE और NSE ने दी हरी झंडी

Paliwalwani
OYO IPO : जल्द आएगा OYO का IPO, BSE और NSE ने दी हरी झंडी
OYO IPO : जल्द आएगा OYO का IPO, BSE और NSE ने दी हरी झंडी

नई दिल्‍ली. हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो की पैरेंट कंपनी Oravel Stays Limited को अपना IPO लाने के लिए शेयर बाजार एक्सचेंजों, NSE और BSE की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. शेयर बाजार आमतौर पर जब आईपीओ को मंजूरी मिलने वाली होती है, तब इस तरह आगे बढ़ने की सुविधा देते हैं. ऐसे में यह संकेत मिलता है कि कंपनी को जल्द ही बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल सकती है.

OYO ने 8,430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराए थे. OYO IPO के तहत 7,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1,430 करोड़ रुपये का निवेशकों और प्रमोटरों की तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा. OYO ने पिछले साल सितंबर में मार्केट रेगुलेटर के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे.  इसके बाद से ही कंपनी आईपीओ को लेकर सेबी की तरफ से पूछे गए तमाम सवालों का जवाब और स्पष्टीकरण देने में जुटी हुई थी.

जल्‍द मिल सकती है आईपीओ को मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक, SEBI का ऑब्जर्वेशन अंतिम स्टेज में पहुंच चुका है और अगले 10 दिनों में इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है. OYO फिर से नया ड्राफ्ट पेपर जमा करेगी, जो सेबी के फाइनल ऑब्जर्वेशन के मुताबिक होगा. फिर इस ड्राफ्ट पेपर के आधार पर सेबी उसे मंजूरी देगा, जिसके बाद OYO औपचारिक तौर पर आईपीओ लॉन्च करने की तारीख का ऐलान करेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News