निवेश
पर्सनल लोन चाहिए तो आप ज्वाइंट लोन के लिए अप्लाई करें : जानिए इसके आसान तरीके
Paliwalwaniजीवन में कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में हम बैंक से लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी आदि की सुविधा देते हैं. इसके अलावा घर खरीदने,बिजनेस शुरू करने, गाड़ी खरीदने आदि सभी कार्यों के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है.
हम जब भी बैंक में लोन लेने जाते हैं तो बैंक या कोई भी फाइनेंशियल कंपनी सबसे पहले हमारी सिबिल स्कोर चेक करती है. बेहतर सिबिल स्कोर होने पर आपको कम ब्याज दर पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है. अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन, आपका सिबिल स्कोर कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके कम क्रेडिट स्कोर पर भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप क्रेडिट स्कोर कम है और आप ज्यादा राशि के लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपके लोन एप्लीकेशन को बैंक रिजेक्ट कर देगी. ऐसे में कोशिश करें कि आप कम से कम राशि पर्सनल लोन के रूप में लें. इसके बाद लोन का सही समय पर चुकाकर आप सिबिल स्कोर पहले बेहतर करें. इसके बाद ज्यादा राशि का भी लोन आप आसानी से लें सकते हैं.
अगर आप सिबिल स्कोर कम हैं और आपको पर्सनल लोन चाहिए तो आप ज्वाइंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर कम हैं और दूसरे व्यक्ति का सिबिल स्कोर ज्यादा है तो बैंक दोनों के साझा सिबिल स्कोर के देखकर आसानी से लोन दे सकती है.
इसके अलावा आप किसी लोन गारंटर की मदद से ही आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. आप किसी अच्छी इनकम और अच्छे सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन गारंटर बनाकर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रखें कि जब भी किसी प्रकार का लोन ले तो उसकी किस्तों को सही समय पर जमा करते रहें. ऐसा करने से आपकी सिबिल स्कोर सही रहता है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर न चुकाने पर भी सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि सभी तरह के कर्जों का निपटारा सही समय पर करें.