निवेश
Gold Price Today: महंगा हो रहा सोना-चाँदी, जाने आज के रेट
Paliwalwaniनई दिल्ली. आज सोना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold Price) 255 रुपये उछलकर 48,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. रुपये में आ रही गिरावट के चलते सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखी गई. इस गिरावट के साथ डॉलर के मुकालबे रुपये 74.52 पर पहुंच गया है.
सोमवार को चांदी के भाव (Silver Price Today) में भी 80 रुपये का उछाल आया. चांदी अब 64,793 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 64,713 रुपये प्रति किलोग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,841 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर सपाट खड़ी थी.