निवेश
Gold And Silver : धनतेरस के दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल : सोने-चांदी का आज का भाव
Paliwalwaniभारतीय सर्राफा बाजार में धनतेरस के दिन एक बार फिर सोने-चांदी gold and silver की कीमतों में उछाल आया है. बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज 2 नवंबर 2021 यानी धनतेरस के दिन 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो सोमवार शाम को 47754 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी भी महंगी हुई है. चांदी का भाव 64402 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते दिन शाम को 64196 रुपये प्रति किलो था. बीते कारोबारी सप्ताह के मुकाबले सोना-चांदी अब भी सस्ता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
सोने-चांदी का आज का भाव : शुद्धता मंगलवार सुबह का भाव
- सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47904
- सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47712
- सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43880
- सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35928
- सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28024
- चांदी (प्रति 1 किलो) 999 64402
सोमवार की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी : सोमवार के मुकाबले मंगलवार सुबह के समय 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्द की गई. वहीं चांदी के भाव में 206 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी हुई है. जानकारों के अनुमान के मुताबिक, सोना-चांदी के रेट में अभी उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार देखने को मिल सकता है. बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है।आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है.