निवेश
अडानी समूह का सबसे बड़ा अधिग्रहण : 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी
Paliwalwaniअडानी समूह ( Adani Group) चेयरमैन गौतम अडानी ने सज्जन जिंदल ( Sajjan Jindal) की कंपनी जेएसडब्ल्यु सीमेंट ( JSW Cement) को पीछे छोड़ होल्सिम ( Holcim) की सीमेंट कंपनी एसीसी ( ACC) और अंबुजा सीमेंट्स ( Ambuja Cements) को 10.5 अरब डॉलर यानि 82,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अडानी सीमेंट्स होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण करने के बाद बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी बन जाएगी. एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की कुल उत्पादन क्षमता सलाना 66 मिलियन टन है. आपको बता दें पिछले साल ही अडानी सीमेंट्स कंपनी की स्थापना की गई गई है. उसके बाद ही कंपनी के विस्तार के लिए बड़े अधिग्रहण के अवसर की तलाश की जा रही थी. आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी उत्पादन क्षमता सलाना 120 मिलियन टन है.
अडानी समूह का सबसे बड़ा अधिग्रहण
अडानी समूह द्वारा किया गया अब तक का ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. शेयर बाजार में लिस्टेड दोनों सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा में होल्सिम की हिस्सेदारी को 82,000 करोड़ रुपये में अडानी ग्रुप खरीदने जा रही है. इंफ्रास्ट्रक्टर और मटेरियल क्षेत्र में ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. इस अधिग्रहण पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सीमेंट बिजनेस में उतरना भारत के ग्रोथ स्टोरी में हमारे भरोसे और मजबूती प्रदान करता है.