निवेश

अदाणी ग्रुप : कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का किया एलान

paliwalwani
अदाणी ग्रुप : कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का किया एलान
अदाणी ग्रुप : कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का किया एलान

अदाणी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अडानी पोर्ट्स ने कारोबारी साल 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के साथ ही कंपनी ने अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड का एलान कर दिया है. अडानी पोर्ट्स के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 76.2% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने यह भी बताया कि इजरायल में हायफा पोर्ट को लेकर युद्ध की स्थिति पर करीबी से नजर रखी है. इस पोर्ट में कंपनी की 70% हिस्सेदारी है.

कंपनी ने कंसोलिडेटेड मुनाफा में सालाना आधार पर 76.2% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. कारोबारी साल 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹2040 करोड़ रहा. जबकि, कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹1158 करोड़ था.

कंसोलिडेटेड आय में सालाना आधार पर 18.97% की ग्रोथ दिखी. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय ₹5797 करोड़ थी. जबकि, अब यह बढ़कर ₹6897 करोड़ रही.

कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी जनवरी-मार्च तिमाही में ₹4045 करोड़ रहा. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में यह आंकड़ा ₹3273 करोड़ पर था. इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के EBITDA में साल-दर-साल आधार पर 23.58% की ग्रोथ देखने को मिला है.

साल-दर-साल आधार पर कंपनी की मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन 56.4% थी. लेकिन, कारोबारी साल 2024 की मार्च तिमाही में बढ़कर 58.6% रही.

अदाणी पोर्ट्स ने अप्रैल 2024 के दौरान सालाना आधार पर कार्गो वॉल्यूम्स में 12% की ग्रोथ देखने को मिली है. अप्रैल 2024 में कंपनी ने 36.2 MMT कुल कार्गो हैंडल किया है. कंपनी की सभी घरेलू पोर्ट्स पर कार्गो वॉल्यूम में ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में लगातार ग्रोथ जारी है. रेल वॉल्यूम सालाना आधार पर 5% बढ़कर 49,430 TEUs है. जबकि, GPWIS वॉल्यूम में 26% ग्रोथ दिखी और यह करीब 1.8 MMT है.

कंपनी ने कारोबारी साल 2025 के लिए कार्गो वॉल्यूम का गाइडेंस 460-480 MT दिया है. इस दौरान आय ₹29,000 – 31,000 करोड़ का अनुमान है. जबकि, EBITDA ₹17,000 – ₹18,000 करोड़ रहने का गाइडेंस दिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News