इंदौर
यंग इंडिया महिला क्लब की ओर से बच्छ बारस पर सामूहिक उद्यापन
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : यंग इंडिया महिला क्लब की ओर से बच्छ बारस के उपलक्ष्य में महिलाओँ ने जिंसी स्थित गोशाला में जाकर बच्छ बारस व्रत का सामूहिक उद्यापन किया एवं गोरक्षा का संकल्प भी किया.
क्लब की अध्यक्ष मंजूलता अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर नीता, रेखा, लता, दिव्या, निकिता, सोमन अग्रवाल, हेमलता शर्मा, जूली मोदी, मोना बंसल, शोभा मित्तल (मंदसौर), ज्योति बंसल सहित अनेक बहनों ने ज्वार, मक्का और बाजरा की रोटी घर में बनाई और गोमाता के भजन भी गाए.