इंदौर
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस समारोह का आयोजन इंदौर में
paliwalwaniइंदौर.
इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रात : 11.00 बजे श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, आर.एन.टी.मार्ग-इंदौर के सभागार में विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस समारोह का आयोजन हैं. जिसमें चयनित लेखक एवं प्रकाशकों क़ो सम्मानित किया जायेगा. उक़्त सारस्वत आयोजन में आप सादर आमंत्रित हैं. अवश्य पधारें. डॉ. जी. डी. अग्रवाल-अध्यक्ष, रमेश कोठारी-उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा-सचिव इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ, इंदौर
- समारोह उपरांत अपुन साथ में भोजन करेंगे.
- विशेष : माननीय लेखक एवं प्रकाशक दिनांक 23 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2024 के मध्य लोकार्पित या प्रकाशित कृति की एक प्रति पंजीकृत कार्यालय इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ, 24 कौशल्यापुरी, चितावद रोड, इंदौर-1 के पते पर दिनांक 20 अप्रैल 2024 तक भेजकर सहयोग करें ताकि उनके सम्मान प्रतीक तैयार कराये जा सकें.