इंदौर
रूद्राक्ष जोशी और कोपल जोशी की घर वापसी से दोनों परिवार में सकून की राहत...!
Ayush Paliwalइंदौर. अचानक इंदौर शहर में दो बच्चों के लापता होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ था. क्योंकि विगत 15 दिनों के अंदर विभिन्न क्षेत्रों से 12 बच्चों के गायब होने के समाचार मिले थे. दिनांक 12 जुलाई 2021 को इंदौर से लापता हुए सत्य सांईं विद्या विहार की कक्षा नौ की छात्रा कोपल जोशी और दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रुद्राक्ष जोशी की सकुशल घर वापसी होने से इंदौरवासियों के साथ परिजनों ने भी राहत की सांस ली. पुरे घटनाक्रम में रुद्राक्ष जोशी के एक दोस्त के एक कॉल ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इस कॉल के बाद जयपुर से दिल्ली होते हुए मनाली जाने के लिए निकले इन दोनों नाबालिगों ने वापस अपने कदम पीछे कर लिए. अपने पिता से बात के बाद भावुक हुए रुद्राक्ष जोशी और कोपल जोशी को वापस घर लौटने के लिए सहमत कर लिया. दोस्त के एक ऐप के माध्यम से किए गए कॉल पर उससे संपर्क हुआ. उसने दोनों को लेकर परिवार और इंदौरवासीयों की परेशानी बताई. फिर पापा से बात होते ही दोनों ने अपने कदम इंदौर की ओर करना ही मुनासिब समझा. लोकेशन का पता चलते ही इंदौर पुलिस ने गुरुवार रात्रि को पुलिस टीम दोनों के पिता को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई और शुक्रवार सुबह जयपुर आगरा राजमार्ग पर दोनों नाबालिग एक ढाबे पर कार में बैठे मिले. कल शुक्रवार देर रात्रि को इंदौर पहुंचे. देवास में कोपल जोशी ने अपना मोबाइल बेचा. तो जयपुर के शॉपिंग मॉल में रुद्राक्ष जोशी ने अपना लैपटॉप बेचा. जिस तेजी से दोनो परिवार ने सोशल मीडिया में लापता होने के समाचार वायरल हुए थे उतनी ही सादगी दोनों बच्चों के मिलने के बाद परिजनों ने खामोश ओढ़ ली.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. आयुष पालीवाल...✍️