इंदौर
मध्य प्रदेश में कब लागू होगी आचार संहिता, ऐलान 6 से 15 अक्टूबर 2023 के बीच हो सकता...!
Paliwalwaniइंदौर :
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 से 15 अक्टूबर 2023 के बीच हो सकता है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. जानकार कहते हैं कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2023 तय की है. इसके बाद 10 दिन में कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.
बता दें कि चुनाव आयोग की टीम बीजेपी-कांग्रेस के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेगी. इस दौरान मतदाता सूची,मतदान केन्द्र सहित अन्य विषयों पर सुझाव लेने और उनकी शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को है. माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर 2023 के बाद कभी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई जा सकती है.