इंदौर
दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान आज से
Paliwalwaniइंदौर । कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इंदौर में आज से दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरे चरण प्रारंभ हो रहा है। वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण को भी सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए जन-जागरण के विभिन्न कार्यक्रम संपूर्ण जिले में संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों एवं धर्मगुरुओं द्वारा लोगो से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की गई है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टीकाकरण के प्रति जिले में सकारात्मक वातावरण निर्मित कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु विशेष केंद्र
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु इंदौर नगर निगम द्वारा 19 जोन में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु पिंक केंद्र स्थापित किए गए हैं। उक्त निर्धारित किए गए केंद्रों के अलावा गर्भवती महिलाएं किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला एवं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।...