इंदौर

20 स्थानों पर पेड़, शाखाएं लाइनों पर गिरी, एक से दो घंटे में हटाया

sunil paliwal-Anil paliwal
20 स्थानों पर पेड़, शाखाएं लाइनों पर गिरी, एक से दो घंटे में हटाया
20 स्थानों पर पेड़, शाखाएं लाइनों पर गिरी, एक से दो घंटे में हटाया

इंदौर : भारी बारिश की चेतावनी और इंदौर शहर में सतत बारिश के चलते कंपनी प्रबंधन बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर अत्यंत सजग है. मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने बीती रात शहर की बिजली व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद मंगलवार सुबह सात बजे फिर से शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा से शहर की आपूर्ति व्यवस्था, पेड़, शाखाएं लाइनों पर गिरने, फीडर फाल्ट, व्यक्तिगत रूप से घरों की बिजली बंद रहने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि हवा, पानी व अन्य कारणों से अलग अलग समय शहर के 15 फीडर फाल्ट हुए थे, जिन्हें आधे घंटे से डेढ़ घंटे की अवधि में ठीक किया गया. जावरा कंपाउंड, अम्बेडकर नगर समेत 20 स्थानों पर पेड़ या शाखाएं लाइनों पर गिरी, इन्हें संबंधित उच्च दाब संधारण दल, जोन की टीम के माध्यम से अधिकतम दो घंटे में दूर कराया गया. कम से कम समय में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की गई. शहर में बीती रात लगभग 800 शिकायतों का समाधान कराया गया. सभी उपभोक्ताओं को शिकायत के निराकरण उपरांत पुनः फोन कर फीडबैक भी लिया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News