इंदौर

श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा दूधिया रोशनी में शुरू हुए क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा दूधिया रोशनी में शुरू हुए क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले
श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा दूधिया रोशनी में शुरू हुए क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले

बीएसएफ बैंड, आतिशबाजी एवं गुब्बारों की रंगारंग छटा : बीच शुरू हुआ अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-4

इंदौर :

श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-4 का रंगारंग शुभारंभ आज शाम छावनी, टैगोर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर निर्मित अस्थायी स्टेडियम पर विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में बीएसएफ के बैंड की सुर लहरियों, बैलून की रंगारंग उड़ान और आतिशबाजी की रंगबिरंगी छटा के बीच हुआ।

इस अवसर पर स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी 36 टीमों के खिलाड़ियों ने अपने नाम पट्ट एवं ध्वजा सहित निर्धारित यूनिफार्म पहनकर अतिथियों की अगवानी की। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल,  टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल, कुलभूषण मित्तल, किशोर गोयल, कीर्तिकुमार झांजरिया, विनोद सिंघानिया आदि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, संदीप आटो, प्रयोग गर्ग, नवीन बागड़ी, राजू समाधान, संजय तोड़ीवाला,  भावेश अग्रवाल, नितिन एयरपोर्ट, रितेश राजवंशी, सुधीर बंका, विनोद मंगल ने किया।

पहला मुकाबला आज रात दूधिया रोशनी में गोयल चैलेंजर्स और अग्रसेन टाइगर महू के बीच प्रारंभ हुआ। दूसरा मुकाबला अग्रवाल डायनामिक एवं अग्रवाल टाईटन्स, तीसरा मुकाबला अग्र निमाड़ धामनोद एवं अग्रश्री कपल्स ग्रुप तथा चौथा मुकाबला अग्रसेन योद्धा एवं अग्रवाल यूथ क्लब के बीच खेला जाएगा। इस तरह प्रतिदिन चार-चार मुकाबले होंगे।विभिन्न समाजसेवी बंधुओं ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणाएं की हैं। स्पर्धा के विजेताओं को कुल 3 लाख रु. से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News