इंदौर
तीन नाबालिग लड़कियों ने खाया ज़हर : दो की हुई मौत
Paliwalwaniइंदौर : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में 3 नाबालिग बच्चियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया गंभीर हालत में युवतियों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया 3 युवतियां मूलतः आष्टा के पास ग्रामीण इलाके की रहने वाली है.
सुबह बस से पहुंची थी जिसके बाद रीजनल पार्क में जहरीला पदार्थ खा लिया बताया जा रहा है कि पलक पिता सतीश (16 वर्ष) बालिका ने बॉयफ्रेंड रोहित के बात ना करने को लेकर जहरीला पदार्थ खाया. वही पूजा ने अपने माता-पिता से घरेलू पारिवारिक विवाद के चलते खा लिया. वहीं तीसरी बालिका ने दोनों अपनी बेस्ट फ्रेंड की परेशानियों को देखते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया. तीनों ही युवती आष्टा जिले के मॉडल स्कूल में पढ़ती है.
पूजा की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इलाज के दौरान दो लड़कियों की मौत हो गई. मृतक 16 वर्षीय पायल और पूजा की मृत्यु हो गई है. वहीं तीसरी नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे, एसीपी दीशेष अग्रवाल और भवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया एमवाय अस्पताल पहुंचे है. मामले में अब तक भवरकुआं और राजेंद्र नगर पुलिस घटना स्थल को लेकर उलझी हुई है.
मॉडल स्कूल की छात्रा : वहीं तीसरी बालिका ने दोनों अपनी बेस्ट फ्रेंड की परेशानियों को देखते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया. तीनों ही युवती आष्टा जिले के मॉडल स्कूल में पढ़ती है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया. जबकि दूसरी किशोरी ने युवक से दोस्ती के चक्कर में जहर खाया. तीसरी किशोरी के जहर खाने की वजह पता नहीं चली. पहले यह सूचना मिली थी कि तीनों ने रीजनल पार्क में जहर खाया, लेकिन पार्क के कर्मचारियों ने कहा कि पार्क में ऐसी कोई घटना नहीं हुई. किशोरियां सड़क पर घूम रही थीं. पुलिस ने किशोरियों के परिवारवालों को मामले की जानकारी दी है. देर शाम दो किशोरियों की इलाज के दौरान मौत हो गई.