इंदौर

मां बिजासन के दरबार में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़

Paliwalwani
मां बिजासन के दरबार में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़
मां बिजासन के दरबार में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़

इंदौर की मां कुलदेवी मां बिजासन मैया में के दरबार में आज हजारों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. प्रतिवर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़ा गणपति मंदिर से बिजासन मंदिर तक निकलने वाली विशाल चुनरी यात्रा. इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए , सीधे बिज़ासन मंदिर पहुँचकर माता रानी को विशाल चुनरी अर्पित कर निभाई परंपरा.

2 KM लंबी चुनरी बिजासन माता को की अर्पित : नवरात्रि पर भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इस बार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांकेतिक विशाल चुनरी यात्रा निकाली और बिजासन माता को अर्पित की. चुनरी यात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली गई जबकि चुनरी की लंबाई हर साल की तरह 2 किमी थी. सामाजिक सरोकारों से जुड़े संकल्पों को लेकर मां बिजासन की आराधना के साथ देश की सबसे बड़ी व विशाल चुनरी यात्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में बड़ा गणपति मंदिर से बिजासन मंदिर तक 12 सालों से निकाली जा रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने धर्मपत्नी शकुंतला गुप्ता व चुनरी यात्रा की टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ बिजासन मंदिर पहुंचकर माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना कर माता विशाल चुनरी अर्पित की. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गाइड लाइन का पालन करते हुए सांकेतिक चुनरी यात्रा निकाली व माता को अर्पित कर देश की खुशहाली, विकास और समृद्धि की कामना की. इस सांकेतिक चुनरी यात्रा में सिद्धार्थ गुप्ता, शुभम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता व साकार गुप्ता आदि सहित कई श्रद्धालु थे.

मां बिजासन के दरबार में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़

मां बिजासन के दरबार में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News