इंदौर
शहर में होगा सुरों का महाकुंभ : 21 गायक देंगे प्रस्तुति, स्व. पदमा बाकीवाला अवार्ड से नवाजेंगे
Paliwalwani- सुरो की लता-धुनों के लाहिरी कार्यक्रम 26 मई को
- रविन्द्र नाट्यगृह में सजेगी गीत-संगीत की महफि़ल, लता, किशोर, बप्पी दा एवं आशा के गीतों से सजेगी शाम
- मां अहिल्या पदमा बाकीवाला ट्रस्ट की होगी घोषणा, जिसके तहत मानव सेवा प्रकल्प की होगी नई शुरूआत, जरूरतमंदों की सेवा का लेंगे संकल्प
इंदौर : माँ अहिल्या की नगरी व लता जी की जन्मस्थली इंदौर शहर में सुरों की महफि़ल का महाकुंभ गुरूवार 26 मई को शाम 6.30 बजे रविन्द्र नाट्यगृह में होने जा रहा है। सुरों की लता-धुनों के लाहिरी नामक शीर्षक इसका नाम रखा गया। जिसमें प्लेबैक सिंगर चिंतन बाकीवाला (सेकण्ड वाइस ऑफ किशोर दा) फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगे साथ ही उनके साथ 16 फीमेल गायिका एवं 4 मेल गायक लताजी, बप्पी दास, किशोर, आशा जी के गीतों की प्रस्तुति से सभी संगीत प्रेमियों की दाद बटोरेंगे। 26 मई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारिया जोरो पर है।
वहीं इसी कार्यक्रम में अवार्ड नाईट का आयोजन भी होगा। जिसमें समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्व. पदमा बाकीवाला अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस अवार्ड से पूर्व में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ को भी नवाजा जा चुका है। कार्यक्रम में माँ अहिल्या पदमा बाकीवाला ट्रस्ट की घोषणा के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा इसका उद्धाटन भी किया जाएगा। ट्रस्ट की घोषणा के साथ ही यह ट्रस्ट मानव सेवा प्रकल्प चलाएगा। जिसमे जरूरतमंद शहर के नागरिकों की मदद के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को संकल्प भी दिलावाया जाएगा। सुरों का यह कार्यक्रम स्व. पदमा बाकीवाला की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत पौधों का वितरण कर हरियाली व वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया जाएगा। 26 मई को होने वाले इस सुरों के महाकुंभ में सभी गायक इंदौर के ही हैं जो अपनी आवाज का जादू इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों पर बिखेरेंगे। वहीं कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद्, खेल, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक प्रबुद्धजनों के साथ ही इन्दौर के संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका भार्गव करेंगी एवं पिंटू कसेरा (बैंड्स सिंफनी) का संगीत संयोजन रहेगा।
3 साल बाद सजेगी संगीत की महफिल- सुरों की लता-धुनों के लाहिरी चिंतन बाकीवाला (सेकण्ड वाइस ऑफ किशोर दा) ने बताया कि कोरोना काल के बाद शहर में गीत-संगीत का महाकुंभ यह पहली बार होने जा रहा है। जिसकी खासियत यह हैं कि यहां एक ही मंच पर 21 गायक एक साथ मंच से अपनी आवाज का जादू बिखेंरेंगे। इस कार्यक्रम में 12 म्यूजिशियनों के साथ 25 गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
राम प्रकाश पटेल अवार्ड- 26 मई को होने वाले इस गीत-संगीत के महाकुंभ में नगर निगम में 30 सालों तक अपने उत्कृष्ट कार्यों से पहचान बनाने वाली शांतिदेवी नरवले को रामप्रकाश पटेल अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन्हें 21 हजार की राशि उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए भी दी जाएगी। चिंतन बाकीवाला ने बताया कि यह राशि शांतिदेवी नरवले को कार्यक्रम से पूर्व उनका मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया जाएगा। जिससे वह यह कार्यक्रम में पहुंच अवार्ड सेरेमनी अपनी आंखों से निहार सकें।
यह कलाकार देंगे प्रस्तुति- सुरों की लता-धुनों के लाहिरी कार्यक्रम में मधु परमार, सोनिया पाठक, सरला मेघानी, स्नेहल आप्टे (पुणे), अनुश्री अहीर, सुरभि रावत, श्वेता फड़के, संध्या दवे, प्रीति सोनी, नुपुर कौशल, रेणु राठौर, मानसी, हर्षिता, साना जैन, दीपिका मल्होत्रा, सौंदर्या बाकीवाला, महेंद्र जैन, राजीव सोनी, अभिषेक वैद्य, नमन पांडे सहित 21 गायक एवं गायिका एक मंच साझा करेंगे।