इंदौर

अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व वन स्टॉप सेंटर में हुआ शस्त्र पूजन

sunil paliwal-Anil paliwal
अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व वन स्टॉप सेंटर में हुआ शस्त्र पूजन
अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व वन स्टॉप सेंटर में हुआ शस्त्र पूजन

इंदौर : अधर्म पर धर्म की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय, बुराई पर अच्छाई की जय जय कार, यही है दशहरा का त्यौहार. विजयादशमी का शुभ पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शान्ति लाए. इसी के साथ कार्यालय वन स्टॉप सेंटर (सखी), माहिला बाल विकास विभाग इंदौर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय श्री रामनिवास बुधौलिया सर के मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए उपयोगी समस्त कानून को शस्त्र के रुप में उनकी पूजा की गई और समाज में महिलाओं के लिए सकारात्मक सोच आए ऐसी कामना की गई.

वन स्टॉप सेंटर में हिंसा पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है, यह हिंसा न हो इसकी प्रार्थना मां दुर्गा से को गई. कार्यक्रम में डॉ. वचना सिंह परिहार, प्रशासक, डॉ सुप्रीति यादव, जन अभियान परिषद इंदौर, श्री सतीश गंगराड़े, परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधीक्षक, बाल सरंक्षण आश्रम, इंदौर, श्रीमती ऋचा अग्रवाल, श्रीमती सोनू झा, श्रीमती अनुराधा विजयवर्गीय, सुश्री जया शेट्टी, सुश्री मधुर भंडारकर, श्री अखिलेश नेमा एवं समस्त वन स्टॉप सेंटर का स्टॉफ उपस्थित रहा. माँ दुर्गा को उपासना की और अन्याय पर न्याय की जीत हो इसकी मंगलकामना की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News