इंदौर
स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के कोरोना जागरुकता अभियान पोस्टर का विमोचन
paliwalwani.comइंदौर । स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के कोरोना जागरुकता संबंधी पोस्टर का विमोचन पूर्व सांसद एवं पूर्व नगर महापौर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने किया। क्लब की कोषाध्यक्ष सोनाली यादव ने अभियान की जानकारी दी। श्री मोघे को कोरोना से मुकाबले के लिये बनाई गई किट भी भेंट की गई। इस अवसर पर क्लब के समन्वयक डॉ. अर्पण जैन भी मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406