इंदौर
श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप कल करेगा श्री नागेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार एवं रुद्राभिषेक
sunil paliwal-Anil Bagoraअनिल बागोरा, महेश जोशी...✍️
इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के युवाओं की टीम द्वारा हमेशा धार्मिक, सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणी भुमिका निभाता हुआ आ रहा है. इसी शुभ कड़ी में श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के पंड़ित अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह में श्री नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में कल दिनांक 5 अगस्त 2024 सोमवार को 24 वां आयोजन प्रात : स्मरण, रुद्राभिषेक के साथ प्रारंभ होगा.
श्रावण माह के तृतीय सोमवार को रुद्राभिषेक सुबह 7 बजे से आरंभ होगा वहीं श्रृंगार दर्शन शाम 6 : 00 बजे से महाआरती शाम 7 : 00 बजे प्रारंभ होगी, तद्पश्चात् महाप्रसाद का वितरण होगा. इस दौरान भक्तगण श्री नागेश्वर महादेव जी का विशेष नयनाविराम विशेष श्रृंगार के दर्शन लाभ लेगें. वही रात्रि 8 : 00 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा.
प्रतिवर्षानुसार इस बार भी पालीवाल जय अंबे ग्रुप के तत्वावधान में श्रावण मास के तृतीय सोमवार को पालीवाल समाज भवन, माँ अन्नपूर्णा मंदिर, 152,इमली बाजार इंदौर पर आयोजन किया जा रहा हैं. श्री नागेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक के साथ नयनाविराम विशेष श्रृंगार किया जाएगा. पालीवाल जय अंबे ग्रुप के समस्त सदस्यों ने समाज के परिजनों से सादर आग्रह है कि इस कार्यक्रम में आप जरूर पधारे.