इंदौर
संस्था बाणेश्वरी :15 दिव्यांगों को ट्रायसिकलें एवं 20 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : दीन दुखियों के आंसू पोंछने जैसा पुण्य कोई और नहीं हो सकता। पीड़ितों की सेवा भी किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं होती। अपने दिवंगत परिजनों की पावन स्मृति में हर वर्ष सेवा प्रकल्प के आयोजन जैसा काम अनुकरणीय भी है और प्रशंसनीय भी। सांसद शंकर लालवानी ने आज संस्था बाणेश्वरी की तत्वावधान में मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर के पास समाजसेवी ब्रह्मलीन पं. कृष्णप्रसाद शुक्ला एवं पं. सुरेन्द्र कुमार शुक्ला तथा श्रीमती कृष्णीदेवी शुक्ला की पुण्य स्मृति में आयोजित एक समारोह में 15 दिव्यांगों को ट्रायसिकल, 20 जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें एवं 101 कन्याओं को शिक्षण सामग्री भेंट करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। संस्था के प्रमुख गोलू शुक्ला ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व पूर्षद राजेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र वाजपेयी, दिलीप मिश्रा, खुरासान पठान के विशेष आतिथ्य में लालवानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 51 लोगों को कम्बल भी भेंट किए गए। अतिथियों का स्वागत गोलू शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सौलंकी, यश शुक्ला, गोविंद पंवार, पप्पू ठाकुर एवं राम पंवार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं के पूजन के साथ हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के रहवासी भी उपस्थित थे।