इंदौर
पुलिस के जज्बे को सैल्यूट : होली शबे बारात के कारण 24 घंटे से ज्यादा लगातार ड्यूटी करने के बाद भी उत्साह से मनाई होली
Paliwalwani
इंदौर : गुरुवार की रात से ही पुलिसकर्मियों ने जगह जगह होली जलने के पूर्व मोर्चा संभाल लिया था. इन पुलिसकर्मियों ने धुलेंडी के दिन शुक्रवार को भी दिनभर लगातार ड्यूटी की. वहीं मुस्लिम समुदाय की शबे बारात के चलते शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने लगभग 24 घंटे से ज्यादा सतत ड्यूटी दी. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहें.
आज जैसे ही पुलिसकर्मियों को मौका मिला उन्होंने डीआरपी लाइन और थानों में जमकर होली खेली. इसमें महिला पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं रहे. सभी ने जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और रंग से सराबोर कर दिया. इस दौरान वाटर कैनन से भी रंगों की बौछार की गई.
होली पर्व को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, इस दौरान होली पर्व को देखते हुए पुलिस कर्मीयों ने होली जैसा पर्व भी परिवार के साथ नही मनाया और जैसे ही आज उन्हें समय मिला तो विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही डीआरपी लाइन पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जवानों ने भी होली जमकर खेली. इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने जमकर गुलाल एक दूसरे को लगाया तो वही रंगों से भी किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जमकर जवानों ने एक दूसरे को कलर भी लगाया. इस दौरान जहां जवानों ने जमकर होली मनाई तो वही आला अधिकारी भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने अपने कार्यालय पर मौजूद जवानों के साथ होली खेली तो वहीं थानों पर भी पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. बता दे कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से होली जैसा पर्व आम जनता के साथ ही पुलिस विभाग से जुड़े हुए जवान और अधिकारी भी नहीं बना पा रहे थे. लेकिन जैसे ही सारी बंदिशे खत्म हुई. उसके बाद जहां आम जनता ने होली जैसा पर्व जमकर मनाया तो वहीं दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली.