Sunday, 03 August 2025

इंदौर

अग्रसेन सोशल ग्रुप के 36 वे अभा परिचय सम्मेलन में साक्षी अग्रवाल सम्मानित

sunil paliwal-Anil paliwal
अग्रसेन सोशल ग्रुप के 36 वे अभा परिचय सम्मेलन में साक्षी अग्रवाल सम्मानित
अग्रसेन सोशल ग्रुप के 36 वे अभा परिचय सम्मेलन में साक्षी अग्रवाल सम्मानित

इंदौर : अग्रसेन सोशल ग्रुप के 36 वे अभा परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में रही. जिसकी देश भर से पधारे अतिथियों ने दिल से सराहना की। आज महिला सत्र का शुभारंभ श्रीमति नीना विनोद जी अग्रवाल एवं श्रीमति मीरा गोयल के कर कमलों से हुआ। 

इस अवसर पर  22 वर्षीय युवती प्रत्याशी साक्षी अग्रवाल जो कि हाल ही में कमर्शियल पॉयलट बनी है, ग्रुप द्वारा सम्मानित की गयी। साथ ही जब ग्रुप के महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएं युवतियो को परिचय के लिये मंच पर आमंत्रित करने भीड़ के बीच पहुची तो मात्र 2 घण्टे में 100 से अधिक उच्च शिक्षित युवती प्रत्याशी परिचय देने मंच पर पहुच गयी।

अग्रसेन सोशल ग्रुप की महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक शशि राजेश गर्ग डायरेक्टर सविता शिव ज़िन्दल किरण संजय मंगल ने बताया की आज द मीरा गार्डन प्रत्याशी अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था। उच्च एवं सामान्य शिक्षित प्रत्याशियो का परिचय अलग अलग सत्रों में करवाया गया। 

कई तलाक शुदा कोरोना कॉल में जींवन साथी खो चुके प्रत्याशी भी सम्मेलन स्थल पर नया जीवन साथी ढूंढते नजर आए। शाम 5 बजे तक दो दिनों में 450 से अधिक प्रत्याशियों का परिचय संपन्न हुआ और 10 रिश्ते तय भी हुए और 60 से अधिक रिश्तों पर सहमति बनती दिखाई दी।  ग्रुप परिवार के मार्गदर्शक प्रेमचंद जी गोयल ने भी कई विवाह संबधो को करवाने में अमूल्य योगदान दिया।

आज देर रात तक प्रत्याशी परिचय का सत्र चलेगा एवं अंत मे श्रेष्ठ परिचय देने वाली युवती प्रत्याशियो का सम्मान किया जायेगा। ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग ने  24 से 26 दिसंबर 2023 के लिए 3 दिवसीय परिचय सम्मेलन की घोषणा की जिसका सभीने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आज अतिथियों का स्वागत संगीता गोयल पूनम गुप्ता राधा गर्ग ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची गर्ग ने किया आभार किरण अग्रवाल ने माना।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News