इंदौर

पंचायतों एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु संशोधित आदेश जारी

Paliwalwani
पंचायतों एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु संशोधित आदेश जारी
पंचायतों एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु संशोधित आदेश जारी

इंदौर । इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति हेतु 20 जनवरी 2021 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी किये थे। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी किये गये नवीन संशोधित आदेश जारी किये गये है।

संशोधित आदेश अनुसार संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र इंदौर के लिये अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक, नायब तहसीलदार सुश्री अर्चना गुप्ता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र महू के लिये अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अम्बेडकर नगर महू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री धीरेन्द्र पाराशर, तहसीलदार श्री आनंद मालवीय तथा नायब तहसीलदार श्री विवेक कुमार सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र सांवेर के लिये अनुविभागीय अधिकारी सांवेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री तपीष पाण्डेय, अपर तहसीलदार श्री ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव तथा नायब तहसीलदार श्री राकेश सिंह चौहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र देपालपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर, नायब तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति तथा श्री विनोद पाठक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र को उक्त समस्थ क्षेत्रों के लिये अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में नगर परिषद राऊ के लिये अनुविभागीय अधिकारी राऊ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गौड़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद हातोद के लिये अनुविभागीय अधिकारी हातोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सुश्री शेफाली अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद महू गांव के लिये अनुविभागीय अधिकारी महू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री रितेश जोशी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद मानपुर के लिये तहसीलदार डॉ. अम्बेडकर नगर महू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री विवेक कुमार सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद सांवेर के लिये अनुविभागीय अधिकारी सांवेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री तपीश पाण्डेय को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद देपालपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री विनोद पाठक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर परिषद बेटमा के लिये तहसीलदार देपालपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नगर परिषद गौतमपुरा के लिये तहसीलदार हातोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री विनोद पाठक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। उक्त सभी नगर परिषद क्षेत्रों के लिये अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़कर को अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है।  

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News