इंदौर

खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव में 26 को रथयात्रा और 27 को रोमी-रवि शर्मा की भजन संध्या

sunil paliwal-Anil paliwal
खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव में 26 को रथयात्रा और 27 को रोमी-रवि शर्मा की भजन संध्या
खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव में 26 को रथयात्रा और 27 को रोमी-रवि शर्मा की भजन संध्या

इंदौर :

एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर का 20वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से 26-27 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल एवं मदनलाल शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह  9 बजे  मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो पाटनीपुरा, भमोरी होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी।

शोभायात्रा में फूलों से श्रृंगारित श्याम बाबा का आकर्षक रथ भी रहेगा और सैकड़ों श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा की ध्वजा लेकर और महिलाएं मंगल कलश लेकर साथ चलेंगी। भजन एवं गरबा मंडलियां भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। मंदिर पर शोभायात्रा के समापन पर आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। पुष्प बंगला भी सजेगा, जिसे सजाने जयपुर के कलाकार आएंगे।  वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 27 जनवरी को सायं 7 बजे से एम.आर. 9 स्थित बर्फानी धाम पानी की टंकी के सामने कमलनयन उपवन में  भव्य भजन संध्या रखी गई है, जिसमें खलीलाबाद (उ.प्र.) के प्रख्यात भजन सम्राट हरमिंदरसिंह रोमी एवं इंदौर के रवि शर्मा के भजनों से बाबा की आराधना की जाएगी।

महोत्सव की दिव्यता को देखते हुए मदनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों का का गठन किया गया है जिनमें   सुरेश रामपीपल्या, राजकुमार चितलांगिया, ओम शर्मा मंडावरिया,  अनिल तांबी, रामलाल जांगीड़, दिनेश शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश इंदौरिया  एवं अंकुर सुरेका सहित मंदिर के भक्त शामिल किए गए हैं।  मंदिर समिति के मनोज चितलांगिया ने बताया कि वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News