इंदौर

सामाजिक समरस्ता के प्रतिक हैं कवि श्री सत्तन : सत्यनारायण पटेल

sunil paliwal-Anil paliwal
सामाजिक समरस्ता के प्रतिक हैं कवि श्री सत्तन : सत्यनारायण पटेल
सामाजिक समरस्ता के प्रतिक हैं कवि श्री सत्तन : सत्यनारायण पटेल

इंदौर : 

राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन के 82वें जन्मदिवस प्रसंग पर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने श्री सत्तन के सम्मान में कहा कि सामाजिक समरस्ता के प्रतिक हैं कवि सत्यनारायण सत्तन। जिन्होंने इन्दौर का नाम पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काव्य पाठ के माध्यम से अलख जगाया है।

इस अवसर पर श्री पटेल ने मालवी पगड़ी, शाल-श्रीफल, पुष्पमाला के साथ तिरंगी पट्टी पहनाकर उनका अभिवादन किया एवं श्री सत्तन के नाम से सम्मानित राष्ट्रीय एकता के प्रतिक हाजी खुराशान पठान को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी मदन परमालिया, मोनीक मालवीय, रेणुका चंदेल, संजय जयंत, ओ.पी. वर्मा, कवि सत्येन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News