इंदौर
पर्युषण महापर्व आज से : वर्ष भर में धर्म आराधना के पवित्र दिन : प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी महाराज
sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर : परमात्मा धर्म के सारथी हैं धर्म का सार बताने वाले हैं और धर्म की रक्षा करने वाले हैं सारथी सजग और सतर्क रहता है. सारथी धर्म रथ लेकर खड़े हैं और हमें धर्म रथ में सवार होना है. मतलब की पर्युषण महापर्व धर्म रथ के समान हमारे सामने हैं और हमें धर्म रथ पर सवार होकर परमात्मा की आज्ञा और शरण में जाना है. यह प्रेरक प्रवचन प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी महाराज ने महावीर भवन में व्यक्त किए.
कौन सी आत्मा पहले मोक्ष चली जाएगी मालूम नहीं हम सभी को भव्य आत्मा मानकर उन्हें नमन वंदन करें, जो विनय विवेक रखते वे उन्हीं का कल्याण होता है. परमात्मा की आज्ञा से विचरण करने वाले को कोई भय नहीं रहता है. परमात्मा के चरणों में समर्पण की जरूरत है. परमात्मा सारथी बनकर जीव को मोक्ष पहुंचा देते हैं. वहां सारथी को कुछ देना नहीं पड़ता है. सिर्फ आज्ञा में चलो जिसको सारथी और गुरु अच्छे मिल जाते हैं. उनका जीवन सफल हो जाता है. आज की धर्म सभा में रमेश भंडारी, जिनेश्वर जैन, रखब चंद कोटावाले, महेश डाकोलिया, सतीश चंद्र तांतेड़, महेंद्र डगरिया आदि समाजजन उपस्थित थे. संचालन प्रकाश भटेवरा ने किया.