इंदौर

संसदीय समिति दल ने किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट, ट्रेचिंग ग्राउण्ड व 56 दुकान का अवलोकन

Paliwalwani
संसदीय समिति दल ने किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट, ट्रेचिंग ग्राउण्ड व 56 दुकान का अवलोकन
संसदीय समिति दल ने किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट, ट्रेचिंग ग्राउण्ड व 56 दुकान का अवलोकन

इंदौर :

भारत सरकार की संसदीय समिति के चेअरमैन राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्यों ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत देवगुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बायो सीएनजी प्लांट, नेपरा प्लांट सहित अन्य प्लांट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाडिया स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान का अवलोकन किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, कलेक्टर इलैया राजा, आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संसदीय समिति के चेअरमैन रंजन सिंह व समिति के सदस्य एएम आरिफ, श्रीरंग अप्पा बरने, बेहनन बेनी, रामचरण बोहरा,  रामचरण बोहरा, शंकर लालवानी, हसनैन मसूदी, एस रामलिंगम, एमवीवी सत्यनारायण, सुनील कुमार सोनी, आर. गिरिराजन, जेबी माथेर हिशाम, रामचंद्र जांगड़ा, कुमार केतकर, डॉ. के. लक्ष्मण, डॉ. कल्पना सैनी, विनोद कुमार त्रिपाठी, स्वाति पोरवाल, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित मंत्रालय कार्यकारी अधिकारी व अन्य द्वारा सर्वप्रथम होटल रेडिसन में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की सफाई एवं अन्य विकास कार्य आदि पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। संसदीय दल द्वारा कनाडिया रोड पर स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के संबंध में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व हितेन्द्र मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार देश के 6 शहरों में से एक इंदौर शहर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में निर्मित मकान अच्छी गुणवत्ता के साथ कम लागत के मकान है जो जरूरतमंदों को उपलब्ध कराये जाएंगे।  

टेचिंग ग्राउण्ड में महापौर भार्गव द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का सम्मान किया गया। ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित इंदौर के सॉलिड वेस्ट के विभिन्न प्लांट जिनमें बायो सीएनजी प्लांट, ड्राय-वेस्ट नेपरा प्लांट का अवलोकन किया गया, यहां उन्हें बताया कि किस प्रकार से शहर से सेग्रिगेट किये कचरे में से गीले से कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है, और उसका उपयोग शहर के लोक परिवहन बसों तथा अन्य में उपयोग किया जाता है की जानकारी दी गई। संसदीय समिति द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बनाये गये सीटी फारेस्ट में पौधारोपण भी किया गया। इसके पश्चात संसदीय समिति द्वारा 56 दुकान का भी अवलोकन किया गया। शिकंजी, हॉटडॉग, पेटिस, पानी पतासे का स्वाद लिया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News