इंदौर

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंदौर व भोपाल में विरोध : सफाई से लोग संतुष्ट नहीं

sunil paliwal-Anil paliwal
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंदौर व भोपाल में विरोध : सफाई से लोग संतुष्ट नहीं
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंदौर व भोपाल में विरोध : सफाई से लोग संतुष्ट नहीं

इंदौर :

बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अब जायसवाल, कलचुरी समाज के बीच खासा विरोध हो रहा है. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने विगत दिनों समाज के इष्ट देव सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में इंदौर आने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी हो रही है.

जायसवाल और कलचुरी समाज के प्रतिनिधियों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेतावनी दी है कि जब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री सार्वजनिक रूप से समाज से माफी नहीं मागेंगे तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री 1 मई 2023 को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आने थे, लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम रद् हो गया. वरना कार्यक्रम के दौरान ही उनका विरोध भी संभावित था.

हालांकि इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री खेद भी व्यक्त कर चुके हैं. शास्त्री ने अपने बयान में कहा है कि उनका आशय किसी समाज के देवता को अपमानित करने का नहीं था. शास्त्री की सफाई से संतुष्ट नहीं. धीरेंद्र शास्त्री की सफाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं. कलचुरी व राय समाज ने धीरेंद्र शास्त्री से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. समाज का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान राज राजेश्वर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. कलचुरी राय समाज के प्रतिनिधियों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री ने सारी सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करते हुए कलचुरी समाज के इष्ट देव सहस्त्रबाहु अर्जुन का अपमान करते हुए उन्हें व्यभिचार करने वाला और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया है.

भोपाल में पोस्टर जलाए : इधर भोपाल में भी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध देखा गया है. कलचुरी समाज ने नारेबाज़ी करते हुए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. कलचुरी समाज से जुड़े लोगों ने शास्त्री के पोस्टर को आग के हवाले किया और जमकर नारेबाजी की भोपाल कमिश्नर कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कलचुरी समाज के लोगों ने सहस्त्रबाहु भगवान पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके बारे में बयान दिया है. वह समाज को आघात करता है. कलचुरी महासभा के सदस्य कौशल राय का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री को माफी मांगनी चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News