इंदौर
पालीवाल समाज : संगमेश्वर महादेव मंदिर में रोज लग रहा है भक्तों का मैला
Ayush Paliwal-Pulkit Purohitइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे एवं श्री मुकेश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को बताया कि सावन मास के अवसर पर श्री चारभुजानाथ मंदिर में स्थापित प्राचीन मंदिर श्री संगमेश्वर महादेव पर सावन मास में प्रतिदिन रुद्धाभिषेक, श्रृंगार, पूजा अर्चना के साथ भव्य आरती का सिलसिला लगातार जारी हैं, आज दिनांक 18 अगस्त 2021 बुधवार को पालीवाल ब्राह््राण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी की ओर से रूद्राभिषेक के महोत्सव में भाग लेकर अपने आप को धन्य माना. रुद्धाभिषेक, श्रृंगार, पूजा अर्चना प्रतिदिन प्रात : कालीन 8. 30 से 11.00 बजे तक भगवान श्री संगमेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, पूजन अर्चना के साथ भव्य आरती के यजमान पंडित श्री विजयशंकर पुरोहित (ग्राम. बडा़ भाणुजा) के द्वारा श्रीमुखारविंद से प्रतिदिन किया जा रहा हैं. इस मौके पर समाजजनों का उत्साह देखते ही बनता हैं. किसी भी समाज में ऐसे आयोजन समाज के युवाओं को जोड़ने और सांस्कृतिक की मुख्यधारा से प्रेरित करते हैं. विगत तीन सालों से समाज की विभिन्न श्रेणियों में युवाओं और वरिष्ठजनों के सहयोग से समाज में एक नया जोश...नया उत्साह देखने को मिल रहा हैं, जो काबिले तारीफ हैं. सभी समाजजनों से अनुरोध है कि प्रतिदिन भव्य आरती में भाग जरूर लेकर पूण्य लाभ जरूर उठाएं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️