इंदौर

पालीवाल समाज ने अन्नकुट महोत्सव चारभुजा मंदिर परिसर में मनाया-उमड़ी भक्तों की भीड़

Sangeeta Joshi-Auysh Paliwal... ✍️
पालीवाल समाज ने अन्नकुट महोत्सव चारभुजा मंदिर परिसर में मनाया-उमड़ी भक्तों की भीड़
पालीवाल समाज ने अन्नकुट महोत्सव चारभुजा मंदिर परिसर में मनाया-उमड़ी भक्तों की भीड़

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में भव्य अन्नकुट महोत्सव पालीवाल श्रद्वालुजनों के बीच मनाया गया। इस मौके पर पालीवाल भक्तों की उमड़ी भीड़ ने दर्शा दिया कि प्रभु के प्रति श्रद्वालुजनों की अटूट आस्था चरम पर छाई हुई है। अन्नकूट महोत्सव में शरीक होकर श्रद्धालुओं ने अन्नदान कर अपनी मनोकामना और मन्नतें पुरी की। अन्नकूट शाम 6 बजे से देर रात्रि चलता रहा। शाम 4 बजे से श्रद्वालुजनों का सिलसिला शुरू हो गया था। विशेष आरती-पूजा कर महाप्रसादी का भोग धराने के लिए पंडित लाए। अन्नकूट महोत्सव में अन्न धराने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर परिसर में आकर्षण वंदनवार बनाई गई। प्रभु श्री चारभुजा जी के दरबार को छप्पन पकवान से सजाया गया। इसके बाद मंदिर के निज गर्भ गृह से पुजारी जी ने चारभुजाजी की प्रतिमा को भोग धराने से लेकर भोग लगाने समय ढोल, नंगारे और शहनाइयों की धुन बजती रही। चांदी की पालकी को अन्नकूट के बीच धराया। उसके बाद समाजजनों ने महाप्रसादी का लुप्त उठाया। पूरे आयोजन में प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का काफी सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार चारभुजा जी का अन्नकूट महोत्सव चारभुजा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने समाजजनों का आभार माना।

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंडल ने किया सुंदरकांड पाठ

अन्नकूट महोत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 10 नवंबर को श्री चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में दीपमाला महोत्सव पर्व पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ के दौरान एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तित दी गई। समाज के समाजजनों ने सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजनों को गहरी आत्मीयता सुना ओर भक्ति में लीन रहे। भजनों की मनमोहक प्रस्तुति में एक से बढ़कर एक नृत्य का लुप्त श्रद्वालुजनों ने उठाया। कई कलाकार के बीच श्री झरकर जी ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों का नृत्य करने पर मजबूर कर दिया, वही भक्तों ने भी आत्मीयता से भजनों की धून पर सुंदर नृत्य की प्रस्तृति देकर भक्तों को आनंदित कर दिया। दीपमाला महोत्सव के मौके पर श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल, माँ शक्ति सेवा मंडल, श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, माँ अंबे ग्रुप, काका ग्रुप, श्री गणेश मंडल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष् एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित कई संगठनों के पदाधिकारीगण, समाजसेवी तथा युवाओं ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर भक्तिमय का संदेश दिया। इस अवसर पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंडल की ओर से आभार व्यक्त किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Auysh Paliwal... ✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News