इंदौर
पालीवाल प्रतिभा : श्री लोकेश बागोरा ने छोटी उम्र में मेहनत ओर दम पर जीता मुकाम : इन्फोसिस कंपनी में बनाई जगह
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज में अनगिनत प्रतिभा छिपी हुई है लेकिन उन्हें तराशनें की जरूरत है, और सही मुकाम तक पहुंचने की जिम्मेदारी समाज को होना चाहिए, लेकिन हमारी प्रतिभा अभी भी मोहताज है, समाज से नहीं मिलता सहयोग उसके बाद भी अपने बलबूते समाज को गौरवान्वित करने से पीछे नहीं हट रहे है। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह मुश्किलों में भी मुकाम हासिल कर लेती है।
इंदौर के विद्याधाम निवासी श्री लोकेश बागोरा ने इस कहावत को चरितार्थ ही नहीं किया, बल्कि उसे जीना भी शुरू कर दिया है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री सुरेश पिता भूरालाल जी बागोरा के सुपौत्र लोकेश बागोरा ने कड़ी संघर्ष करते हुए डिजिटल इंडिया के क्षेत्र मे छोटी उम्र मे अपनी अनूठी पहचान बनाई। हर बेटे का सपना होता है कि अपने माता-पिता और परिवार के सपनों को साकार करते हुए उच्च स्थान हासिल करें। वैसे ही समाज के युवा, जोशीले श्री लोकेश बागोरा सपना साकार कर रहे है। श्री लोकेश बागोरा ने पालीवाल वाणी से कहा कि लंबे व कड़े संघर्ष के बाद कई उतार-चढ़ाव के बाद यह मुकाम हासिल होता है, परंतु सफलता की कोई सीमा नहीं होती, जितनी भी मिले कम ही लगती है। उन्होंने अपनी सफलता का विशेष श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने उस पर भरोसा किया और उसके हर संघर्ष में दोस्त बनकर मदद की। श्री लोकेश बागोरा ने हमें बताया कि वे अभी बी-टेक (कम्प्युटर साइन्स) एक्रोपोलिस इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रहे है। इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी सालो-साल कड़ी मेहनत करते हैं। कठिन परिश्रम के बावजूद अधिकतर को मायूसी हाथ लगती है। कई छात्र ऐसे होते हैं जो पहले ही प्रयास में अच्छी कामयाबी हासिल करते है। एक ऐसी ही कहानी की बात करने जा रहे है, जिसने परिश्रम के दम पर भारत की सबसे बडी दुसरे नंबर की आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड में नौकरी हासिल की।
● श्री लोकेश बागोरा कड़े संघर्ष की कहानी पालीवाल वाणी के साथ
श्री लोकेश बागोरा के पिता श्री सुरेश बागोरा ने बताया की छोटी उम्र मे रोजगार ओर बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए राजस्थान के छोटे से कस्बे आमेट के गांव ढेलाना जिला राजसमंद, राजस्थान से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की ओर वो पलायन कर गए ओर यहा काफी मेहनत से उन्हें एक बेंक मे रोजगार मिला ओर अपनी सारी आमदनी उन्होने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च कर दिये ओर आज आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड मे इंजीनियर बेटे के अच्छे रोजगार मिलने से वो काफी खुश है। श्री लोकेश बागोरा की जिसने कड़े संघर्ष के बल पर नौकरी हासिल कर इंजीनियर बनने का सपना साकार किया है और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। श्री लोकेश सुरेश बागोरा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय उनके दादा-दादी श्री भुरालाल जी बागोरा, श्रीमती सायर देवी और पिता श्री सुरेश बागोरा, माता श्रीमती संगीता बागोरा और गुरूजनों के साथ-साथ सभी परिजनों को दिया। आप नौकरी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए शासकीय नौकारी के उच्च पद पर पदस्थ होकर देश में अपनी अमूल्य सेवा प्रदान करना चाहते है। आप वर्तमान में 77 अंबिकापुरी एक्सटेंशन एयरपोर्ट रोड इंदौर, मध्यप्रदेश में निवास करते है। आप भी समाज के होनहार प्रतिभाशाली श्री लोकेश बागोरा को मोबाईल संवाद 6261455055, 7566778844 पर बधाई संदेश प्रेषित कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे भी प्रतिभाशाली है और देश और समाज में अपना नाम रोशन कर रहे है, अपनी बात पालीवाल वाणी से शेयर कर सकते है। हमें गर्व है कि कड़े संघर्षों के बाद समाज की प्रतिभा हर मुकाम पर समाज को गौरवान्वित करने से कहीं पीछे नहीं है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406