इंदौर
paliwal news : मातृशक्ति एकादशी सेवा मंडल ने मनाया फाग महोत्सव
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति एकादशी सेवा मंडल ने अपने मंडल परिवार और पालीवाल ब्राह्मण समाज में फाग उत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्ष उत्साह के साथ संपन्न हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार मातृशक्ति एकादशी सेवा मंडल ने प्रतिवर्ष सेवा के अतिरिक्त, इस वर्ष भी मातृशक्ति एकादशी सेवा मंडल द्वारा फाग उत्सव अपने मंडल परिवार से मिलन का आयोजन किया.
कार्यक्रम में मातृशक्ति ने एक से बड़कर एक फाग महोत्सव पर अपनी प्रस्तृति दी. 12 मार्च 2025 को श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, महाराणा प्रताप मार्ग, इंदौर पर शाम 5 से 10 बजे तक भजन गायक सुप्रसिद्ध श्रीधर झरकर जी (पागल बाबा) ने मधुर वाणी से अपनी प्रस्तृति से सबका मनमोह लिया.
हर्ष, उत्साह, उमंग और उल्लास के फाग महोत्सव की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. यह पर्व आप सभी के जीवन मे सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए.