इंदौर

इंदौर के 35 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे पांच में तैयार भी हो चुके

Paliwalwani
इंदौर के 35 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे पांच में तैयार भी हो चुके
इंदौर के 35 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे पांच में तैयार भी हो चुके

इंदौर । कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से बुरी तरह जूझने और नए प्लांट शुरू होने में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को प्रशासन और अस्पतालों संचालकों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि 35 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगे, जिससे 55 मैट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।

थोड़ी राहत की बात ये है कि 5 निजी अस्पतालों में प्लांट का काम पूरा हो चुका है, जबकि दो में सात दिन के भीतर शुरू हो जाएंगे। बाकी जगह प्लांट चालू होने में 8 से 12 हफ्ते लगेंगे। सरकारी एमआरटीबी और चेस्ट सेंटर के लिए भी 8 हफ्ते की मियाद तय की गई है। बैठक सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह की मौजूदगी में हुई।

लालवानी ने अफसरों व अस्पताल संचालकों से कहा कि दूसरी लहर में जो दिक्कतें सामने आईं, अब आगे न आए, इसलिए सभी अस्पताल प्राथमिकता से ऑक्सीजन प्लांट पूरे करवाएं। कंपनियों को काम करने में कोई परेशानी आ रही हो तो उसे भी दूर करें। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, डीन डॉ. संजय दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, डॉ. निशांत खरे मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News