इंदौर

IIT Indore द्वारा Maths और Science विषय पर आधारित कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण

Paliwalwani
IIT Indore द्वारा Maths और Science विषय पर आधारित कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण
IIT Indore द्वारा Maths और Science विषय पर आधारित कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण

इंदौर । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर द्वारा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित कार्यक्रम, प्रत्येक बुधवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को शाम 4 बजे से होगी। कार्यक्रम की यू-ट्यूब लिंक एमपीएसएसए और एपीसी अकादमिक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाएगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं पालकों के लिए भी समान रूप से उपयोगी है। विद्यार्थियों के साथ-साथ विज्ञान एवं गणित विषय के सभी शिक्षक, सभी बीएसी, सीएसी, एपीसी अकादमिक स्टाफ, डाइट फैकेल्टी और STEAM हेतु चयनित सभी विद्यालयों के शिक्षक कार्यक्रम का ऑनलाइन लाभ उठा सकेंगे।

कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, प्राचार्य डाइट और जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News