इंदौर
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो रेल या नया हाईवे बनाने की मांग की
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : उज्जैन यूं तो सदियों से आस्था का केंद्र रहा है और देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद उज्जैन आने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
बीते 30 अक्टूबर को इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रैफिक जाम लगा था और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी बे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर ट्रैफिक जाम ना लगे कैसी व्यवस्था करने के लिए कहा था।
अब सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो रेल चलाने या आरआरटीएस यानी रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम बनाने या फिर एक नया डेडीकेटेड हाईवे बनाने की मांग की है।
सांसद शंकर लालवानी ने लिखा है कि महाकाल लोक एक ऐतिहासिक सौगात है और इसके बाद उज्जैन आने वालों की संख्या बढ़ी है। सांसद लालवानी ने 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर लिखा है कि भीड़ से अभी हालात ऐसे बन रहे हैं तो सिंहस्थ के वक्त हालात संभालना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
इससे पहले सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट को एक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर उज्जैन के बीच बढ़ते ट्रैफिक दबाव का मुद्दा उठाया था और इंदौर से उज्जैन के बीच में मेट्रो चलाने की बात सामने रखी थी।
इससे पहले सांसद लालवानी ने 25 दिसम्बर 2021 को पत्र लिखकर विस्तार से बताया था कि इंदौर से उज्जैन के बीच रोज़ाना 85,000 वाहनों का आवागमन होता है। 2016 के सिंहस्थ में ये संख्या करीब 1.5 लाख वाहन प्रतिदिन थी। 2028 में करीब 4 लाख वाहन प्रतिदिन इंदौर-उज्जैन के बीच चलेंगे और एक महीने में करीब 1.20 करोड़ वाहन होंगें। सांसद लालवानी ने लिखा था कि इतना ट्रैफिक दबाव सड़कें और रेल का वर्तमान सिस्टम नहीं झेल पाएंगे और भारी असुविधा होगी।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रैफिक जाम की जानकारी मिली थी। उज्जैन-इंदौर के बीच आवागमन का नया साधन, नया जगिया बनाना जरूरी हो गया है। मैंने पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया था इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो रेल चलाई जाए या आरआरटीएस यानी रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम हो या फिर एक डेडीकेटेड हाईवे का निर्माण किया जाए।
सांसद शंकर लालवानी रोड कनेक्टिविटी के मुद्दे पर अक्सर सक्रिय रहते हैं और इंदौर-उज्जैन के बीच लगे ट्रैफिक जाम के विषय में काफी सक्रिय है और राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के साथ मिलकर भी इसका समाधान खोजने में जुटे हैं।