इंदौर

श्री चारभुजा पैदल यात्रा में 150 से ज्यादा पद यात्री श्री चारभुजानाथ दर्शन के लिए हुए रवाना

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री चारभुजा पैदल यात्रा में 150 से ज्यादा पद यात्री श्री चारभुजानाथ दर्शन के लिए हुए रवाना
श्री चारभुजा पैदल यात्रा में 150 से ज्यादा पद यात्री श्री चारभुजानाथ दर्शन के लिए हुए रवाना

इंदौर : श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के प्रमुख यात्रा व्यवस्थापक भा.ज.यु. मो. युवा नेता तरुण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) के नेतृत्व में निरंतर 36 वीं निःशुल्क पैदल यात्रा निकाली गई. जिसमें 150 से ज्यादा पैदल यात्रियों का जत्था शामिल हुआ. लगभग 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके डोल ग्यारस पर श्री चारभुजा जी गढ़बोर के मेला दर्शन प्राप्त करेंगे. यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया, यात्रा में इंदौर पालीवाल समाज के अनेको समाजसेवी सहित आस पास के गांवों के पदयात्री शामिल हुए.

आगे की जानकारी देते हुवे संघ के प्रमुख व्यवस्थापक तरुण व्यास महाराज व विजय जोशी (पार्षद) ने बताया की यात्रा दिनांक 21 अगस्त 2022 रविवार को प्रात : 7 : 00 बजे श्री चारभुजानाथ की आरती करके प्रभु के जयकारों के जयघोष के साथ रवाना हुई. 

पदयात्रियों का पालीवाल समाज के अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, मंत्री श्री विजयशंकर जोशी, कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल पालीवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक जैन (टीनू), भाजपा महिला मोर्चा नगर मंत्री व पार्षद संध्या यादव, नारायण जोशी, मुकेश बागोरा सहित शहर के अन्य राजनेताओं ने स्वागत किया. श्री संतोष जोशी के नेतृत्व में पदयात्रा 17 दिवसीय रहेगी. इस दौरान श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ सयोजक श्री संतोष जोशी (संटू) यात्रा के हर पड़ाव पर यात्रियों को श्री चारभुजा जी की पवित्र पावन पदयात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते रहेंगे, वहीं पदयात्री के ठहराव पर धार्मिक भक्ति की रसगंगा से श्रद्वालुजन रमते नजर आएगे. श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर से उज्जैन, नीमच, साँवरिया जी, नाथद्वारा होते हुए श्री चारभुजा जी गढ़बोर पहुचेगी. वही रूपनारायण जी सेवन्त्री में ध्वजा अर्पितकर यात्रा का समापन होगा. इस बार यात्रा में 20 वर्षीय युवा से लेकर 75 वर्षीय वरिष्ठगण शामिल हुए. पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास ने श्री चारभुजा पद यात्रीयों को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा को रवाना किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News