Wednesday, 09 July 2025

इंदौर

फाग महोत्सव में आज से मातृशक्ति मचायगी होली की धूम : लक्की ड्रा से खुलेंगे इनाम

Anil bagora, Sunil paliwal
फाग महोत्सव में आज से मातृशक्ति मचायगी होली की धूम : लक्की ड्रा से खुलेंगे इनाम
फाग महोत्सव में आज से मातृशक्ति मचायगी होली की धूम : लक्की ड्रा से खुलेंगे इनाम

हजारों किलो फूल और गुलाल से होली खेलेगी मातृशक्ति : सहभगिता पास पर लक्की ड्रा से खुलेंगे इनाम

इंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल कार्यकम संयोजक गोविन्द गोयल महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था द्वारा जुड़ी 50 हजार मातृशक्ति का उनके क्षेत्र में 8 दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन आज 6 मार्च 2022 से गजानंद गार्डन भागीरथपुरा में चालू किया जा रहा. प्रमुख मातृशक्ति ओर पुरुष कार्यकर्ता फाग उत्सव को संचालित करेंगे.

मातृशक्ति की सहभगिता से ही संपन्न होगा 

फाग में शामिल होने वाली मातृशक्ति से 11 रुपए सहभागिता शुल्क लिया गया है. जिससे राधाकृष्ण की होने वाली होली ओर गुलाल ओर फूलो की होली खेली जाएगी. यह कार्यकम सभी मातृशक्ति की सहभगिता से ही संपन्न होगा. कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं के लिये महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है. फाग उत्सव के दौरान शहर और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा फाग से जुड़ी प्रस्तुति पेश की जाएगी. कार्यक्रम में हजारों किलो फूल और गुलाल से मातृशक्ति धूम मचायगी.

मथुरा वृन्दावन गोकुल बरसाना कलाकार की इंदौर में प्रस्तृति

कमलेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि अवसर पर मथुरा वृन्दावन गोकुल बरसाना में होने वाली विविध प्रकार की होली ओर रास का आयोजन वहाँ के कलाकार आकर प्रस्तुत करेंगे. ओर होली की धूम मचायगी. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु संत वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियां ओर समाजो से जुड़े वरिष्ठ लोगो को शामिल कर स्वागत किया जायेगा. इस बार संस्था द्वारा सहभागिता पास के माध्यम से तन मन साबुन एवं डिटर्जेंट के माध्यम से लक्की ड्रा द्वारा इनाम खोले जाएंगे. ड्रा उन्ही मातृशक्ति के कार्यकम स्थल पर खोला जाएगा और इसके जिसमे पुरस्कार के रूप में हैंड मिक्सर, पंखे, प्रेस, स्टिल की कोठी, घरेलू सामग्री सहित सैकड़ो आकर्षक इनाम वितरित किये जायेंगे. संस्था अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में आज 6 मार्च 2022 को गजानंद गार्डन, भागीरथपुरा में कार्यक्रम दोपहर 3 : 00 बजे से रात्रि 8 : 00 बजे तक चलेगा.

विभिन्न संगठन सहभागी बनेंगे 

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में गोल्ड कॉइन ट्रस्ट, संस्था हर्ष, साक्षी सेवा समिति, हंसदास मंदिर ट्रस्ट ,श्रीराम मंदिर पंचकुईया भक्त मंडल, सांईं मंदिर,  राम मंदिर, संगम नगर साथ में सहभागी रहेगी. कार्यक्रम को संचालित करने के लिये 30 समिति बनाई गई. जिसे 500 मातृशक्ति संचालित करेगी. उक्त जानकारी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी. फाईल फोटो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News