इंदौर
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा
paliwalwani
इंदौर. होली के उपलक्ष्य में दिनांक 14 मार्च 2025 शुक्रवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला न्याय पालिका में अवकाश रहेगा. उक्त जानकारी इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के पूर्व-अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया (अभिभाषक) ने दी.
शुक्रवार दिनांक 14 मार्च 2025 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका (जिला व सत्र न्यायालय और उसके अधीनस्थ न्यायालयों) में होली (धुलैंडी) के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा. 15 मार्च 2025 को तृतीय शनिवार और 16 मार्च 2025 को रविवार के उपलक्ष्य में न्यायालयों में अवकाश रहेगा. गौरतलब है कि इस वर्ष केवल होली खेलने वाले दिन ही न्यायालयों में अवकाश रहेगा. होलिका दहन के दिन अवकाश नही रहेगा.
- गोपाल कचोलिया (अभिभाषक) मोबाईल संवाद 9827094681 पूर्व-अध्यक्ष इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर