इंदौर
लव जिहाद : पहले शादी के सपने दिखाए, फिर बोला-धर्म बदलो...!
paliwalwaniइंदौर. इन दिनों युवतियों को पहचान छुपाकर प्यार के जाल में फंसा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके दोस्त ने पहले दोस्ती की, फिर महीनेभर पहले कहा- मुझे तुमसे शादी करना है. युवती को झांसा देकर बड़े सपने दिखाए फिर अचानक बोला-अपना धर्म बदलो... जब युवती ने इनकार किया तो उसे ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उसे पीटा भी.
मामला छोटी ग्वालटोली इंदौर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से जुड़ा है. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं. यहां आरोपी छात्र अल्फेज पिता रफीक खान ने उक्त युवती को अपने प्यार के झांसे में फंसाया और फिर कहा कि मेरे पास खेत, दुकान सहित बहुत सारी दौलत है, मुझसे शादी करेगी तो तेरी लाइफ सेट कर दूंगा. तू अपना धर्म बदल ले. जब युवती ने कहा कि मैं अपना धर्म नहीं बदलूंगी, तो वह भड़क गया और लड़की को पीटते हुए जारने से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद छात्रा माता-पिता के साथ थाने पहुंची और अल्फेज खान के खिलाफ धमकाने और लव जिहाद का केस दर्ज कराया है..!