इंदौर
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर में लोक अदालत संपन्न : 384 प्रकरणों का किया निराकरण
Ayush paliwalइंदौर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित लोक अदालत शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर में संपन्न हुई. यह लोक अदालत मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति सुजय पॉल के निर्देशन में आयोजित की गई. इस लोक अदालत में कुल 384 प्रकरण निराकृत किए गए. इनमें से 181 प्रकरण मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के निराकृत हुए. इन प्रकरणों में दो करोड़ 19 लाख 86 हजार 336 रूपये की मुआवजा राशि के अवार्ड पारित किए गए. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार तथा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति सचिव बी.के. द्विवेदी ने बताया कि सुलह-समझौते के माध्यम से न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निराकरण के लिए उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में 6 खंडपीठ का गठन किया गया था. उक्त लोक अदालत में सिविल एम.ए.सी.टी.आदि रिट एवं क्रिमिनल आदि से संबंधित 1337 प्रकरणों को सुनवाई के लिए रखा गया था. इसमें से 384 प्रकरणों का निराकरण किया गया. इनमें से 181 प्रकरण मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के निराकृत हुए.