इंदौर

आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर श्री एमके बरुआ का एसजीएसआईटीएस इंदौर एमबीए विभाग में व्याख्यान

Paliwalwani
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर श्री एमके बरुआ का एसजीएसआईटीएस इंदौर एमबीए विभाग में व्याख्यान
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर श्री एमके बरुआ का एसजीएसआईटीएस इंदौर एमबीए विभाग में व्याख्यान

इंदौर : 

आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बरुआ सर ने एसजीएसआईटीएस इंदौर एमबीए विभाग में रिसेंट एडवांसेज इन मैनेजमेंट एंड डाटा एनालिटिक्स विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए रिसर्च के मुख्य सूत्र बताते हुए कहा कि आज के समय में सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखकर सही रिसर्च टॉपिक चुने।

उन्होंने लिटरेचर रिव्यू, फील्ड वर्क, डाटा कलेक्शन एवं एनालिसिस के महत्व को उदाहरणों के साथ समझाया। छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि सही रिसर्च टूल का चुनाव करने से ही प्रभावी निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रोफेसर बरुआ ने डाटा एनालिसिस के विभिन्न टूल्स जैसे कि स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग, कैनॉनिकल एनालिसिस, लॉजिस्टिक रिग्रेशन के बारे में बताया।

अपने उद्बोधन में प्रोफेसर बरुआ ने रिसर्च की रूपरेखा को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि क्लास रूम के अंदर मैनेजमेंट एक विज्ञान है एवं कंपनी में जाने पर यह एक कला है। आज के मैनेजर में समय के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए जिसमें रिसर्च उनका सबसे बड़ा साथी है।

उन्होंने इंडस्ट्रीज के विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर बरुआ ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीडी ठकार ने की एवं विभाग के सभी फैकल्टी वह छात्र वह छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News